DRDO की सफलता पर सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई, लेकिन सवाल पूछे जाने पर बोले- मुझे नहीं है जानकारी - chhindwara
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने DRDO के वैज्ञानिकों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी, लेकिन जब उनसे इस मामले को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए बताया अब भारत की स्पेस वॉर में एंट्री हो गई है और भारत ने अंतरिक्ष महाशक्ति बन गया है जिसके लिए बाकायदा मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ट्विटर हैंडल से मिशन शक्ति की सफलता के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिक और देशवासियों को बधाई भी दी, लेकिन जब मीडिया ने सीएम से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी ही नहीं है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका, रूस,और चीन के बाद अब भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है जो स्पेस पॉवर के रूप में स्थापित हुआ है. ये हर देश वासियों को के लिए गर्व की बात है. इसके लिए सीएम कमलनाथ के ट्विटर हैंडल से वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई दी गई लेकिन सीएम से जब मीडिया मुखातिब हुआ तो उन्होंने कहा कि में मीटिंग में था मुझे इसकी जानकारी नहीं है मोदी जी ने क्या घोषणा की है।
Last Updated : Mar 28, 2019, 11:49 AM IST