छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में पहुंचे और स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता जताते हुए कहा है सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने भर से कुछ नहीं होता. वहां की स्वास्थ्य सेवाएं भी अच्छी होनी चाहिए, पुलिस और स्वास्थ्य सेवा से सरकार का चेहरा दिखता है.
मुख्यमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में सांसद नकुलनाथ और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में 37 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों का निर्माण किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता जताई है.