छिंदवाड़ा। जिले के उमरहड़ गांव में आदर्श गौशाला का लोकार्पण करने पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है.
सर्जिकल स्ट्राइक पर फिर 'सियासी गोलीबारी', सीएम कमलनाथ बोले- मोदी जी बताएं कौन सी स्ट्राइक हुई - शिवराज सिंह चौहान
छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी से एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल किए हैं. साथ ही सीएम ने शिवराज सिंह पर निशाना साधा है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा मुद्दों की बात नहीं करती और फर्जी राष्ट्रवाद की बात करती है. जब किसानों और नौजवानों की बात होती है तो राष्ट्रवाद की बात करके पीएम गुमराह करते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी बताएं कि कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. जबकि इंदिरा गांधी की सरकार में पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था.
साथ ही शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि छिंदवाड़ा का मेडिकल कॉलेज और माचागोरा डैम हमने बनाए और शिवराज कहते हैं कि भाजपा की देन है.