मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सफाईकर्मियों ने ज्ञापन सौंपकर वेतन बढ़ाने की मांग - कोरोना प्रोटोकॉल

परासिया नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट दरों पर वेतन बढ़ाने की मांग की हैं.

cleaners submitted memorandum demanding increase in salary
सफाईकर्मियों ने ज्ञापन सौंपकर वेतन बढ़ाने की मांग

By

Published : May 15, 2021, 10:36 PM IST

छिंदवाड़ा।कोविड-19 संक्रमण के चलते जहां चारों ओर हर वर्ग का व्यक्ति परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अपनी जान जोखिम में डालकर सफाईकर्मी काम कर रहे हैं. सफाईकर्मियों का कहना है कि वह लोग परासिया नगर पालिकामें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शवों का अंतिम संस्कार करते हैं. साथ ही साफ-सफाई का कार्य भी करते हैं, लेकिन उनकी सैलरी बहुत कम हैं, जिससे वह नाखुश हैं. इसलिए कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन सौंपकर वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं.

परासिया नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने उठाई मांग

कोविड-19 के चलते जहां सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित हैं. वहीं संक्रमण के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने वाले सफाई कर्मचारी परेशान हो रहे हैं. सफाईकर्मचारियों ने बताया कि वह लोग परासिया नगर पालिका में प्रतिदिन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कई शवों को उठाते हैं और उनका अंतिम संस्कार करते हैं. शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था देखते हैं, लेकिन शासन द्वारा उन्हें सिर्फ 4500 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं. सफाईकर्मियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते हर चीज महंगी हो गई हैं. इतने पैसों में परिवार को संभाल पाना मुश्किल होता जा रहा हैं.

सफाईकर्मियों ने ज्ञापन सौंपकर वेतन बढ़ाने की मांग


अपनी जान जोखिम में डाल कोरोना मृतकों को मुक्ति दिलाता सफाईकर्मी!


कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

परासिया के सफाई कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट दरों पर वेतन बढ़ाने की मांग की हैं. इसको लेकर कलेक्टर के नाम पर आवेदन भी सौंपा गया हैं. वहीं सफाईकर्मियों ने बताया कि कई बार एसडीएम मनोज कुमार प्रजापति से आग्रह कर चुके हैं कि उनका वेतन बढ़ाया जाए, पर उनकी ओर से अभी तक कोई उचित जवाब नहीं दिया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details