मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्भवती महिला को रेफर करने पर परिजनों और महिला डॉक्टर में हुई झड़प - महिला चिकित्सक

छिन्दवाड़ा । सौसर सिविल अस्पताल में फिर महिला चिकित्सक की मनमानी का मामला सामने आया है, जहां महिला डॉक्टर ने गर्भवती महिला यह कहकर छिंदवाड़ा रेफर कर दिया कि अस्पताल में सफाई चल रही है.

गर्भवती को रेफर करने पर परिजनों और महिला डॉक्टर में हुई झड़प

By

Published : Oct 15, 2019, 11:48 PM IST

सौसर सिविल अस्पताल में गर्भवती महिला को रेफर कर ने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया. महिला के परिजनों ने अस्पताल के गेट पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया.

गर्भवती को रेफर करने पर परिजनों और महिला डॉक्टर में हुई झड़प


अस्पताल में ड्युटी पर तैनात महिला चिकित्सक ने डिलीवरी के लिए आई महिला छिंदवाड़ा रेफर कर दिया. जब परिजनों द्वारा रेफर करने का कारण पूछा गया तो महिला चिकित्सक ने कहा कि अस्पताल में सफाई का काम चल रहा है. इसीलिए छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में डिलीवरी करानी होगी. इस बात से भड़के परिजनों ने अस्पताल के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. अस्पताल में हंगामा होते देख डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी.


बता दें महिला डॉक्टर की मनमानी को लेकर पहले भी सौसर के लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन दिया था, बावजूद इसके महिला डॉक्टरों की मनमानी बढ़ती जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि कभी-कभी तो ये महिला चिकित्सक मारपीट पर उतारू हो जाती है.


प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए उन पर आरोप लगाए थे कि वह कभी-कभी अस्पताल में रहती है और सही ढंग से इलाज नहीं करती है जब उनसे ग्रामीण इस संबंध में बात करते हैं तो वह मारपीट करने लगती है आज भी ऐसा ही हुआ जब उन्होंने पेशेंट को रेफर करने का कारण पूछा तो वह परिजनों पर मारने के लिए हमला किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details