मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chitrakoot Express छिंदवाड़ा से लखनऊ तक दौड़ेगी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने भेजा प्रस्ताव - चित्रकूट एक्सप्रेस ये हो सकता है टाइम टेबल

गेज कन्वर्जन के बाद भले ही अब तक नैनपुर रूट पर छिंदवाड़ा से ट्रेन चलना शुरू नहीं हुई है, लेकिन इस ट्रैक में कौन-कौन सी ट्रेन चलाई जा सकती हैं, इसके प्रस्ताव जरूर बन गए हैं. ऐसा ही एक प्रस्ताव जबलपुर से लखनऊ के बीच चल रही चित्रकूट एक्सप्रेस को छिंदवाड़ा तक बढ़ाए (Chitrakoot Express Chhindwara to Lucknow) जाने के लिए तैयार हुआ है. इस ट्रेन को लखनऊ से मुजफ्फरपुर तक बढ़ाने का भी प्रस्ताव बना है.

Chhindwara to Lucknow train
Chitrakoot Express छिंदवाड़ा से लखनऊ तक दौड़ेगी

By

Published : Dec 15, 2022, 2:20 PM IST

छिंदवाड़ा।आने वाले समय में चित्रकूट एक्सप्रेस छिंदवाड़ा से चल सकती है. ट्रेन क्रमांक 15205 एवं 15206 चित्रकूट एक्सप्रेस को छिंदवाड़ा से लखनऊ तीन दिन और लखनऊ से मंडला चार दिन चलाए जाने का प्रस्ताव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से रेलवे बोर्ड को पहुंचाया गया है. अब इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने का इंतजार है. यदि प्रस्तावित ट्रेन को चलाए जाने की स्वीकृति मिलती है तो छिंदवाड़ा से जबलपुर होते हुए उत्तरप्रदेश को यह ट्रेन जोड़ेगी.

ये हो सकता है टाइम टेबल :प्रस्ताव के अनुसार ट्रेन सुबह 5.30 बजे जबलपुर पहुंचने के बाद वहां से सुबह 6 बजे रवाना होगी और सुबह 8.30 बजे नैनपुर पहुंचेगी. यहां से सुबह 9.15 बजे रवाना होकर 10.40 बजे सिवनी पहुंचेगी. यह ट्रेन दोपहर 12.30 बजे छिंदवाड़ा आएगी. वहीं ट्रेन क्रमांक 15206 दोपहर 1.30 बजे छिंदवाड़ा से रवाना होकर दोपहर 2.55 बजे सिवनी, 4.30 बजे नैनपुर होते हुए 7.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी. ट्रेन की साफ- सफाई और वाटरिंग छिंदवाड़ा स्टेशन पर होगा.

Chitrakoot Express छिंदवाड़ा से लखनऊ तक दौड़ेगी

पब्लिक की लंबे समय से डिमांड :दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीनियर डीसीएम रविश कुमार सिंह ने बताया है कि बहुत समय से लोगों की मांग के बाद जबलपुर लखनऊ ट्रेन को आगे छिंदवाड़ा बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भेजा है. ट्रेन चलाने को लेकर आदेश अभी आए नहीं हैं. इसके अनुसार ट्रेन लखनऊ से चलकर जबलपुर होते हुए नैनपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा चलेगी. इसी प्रकार दूसरी ट्रेन छिंदवाड़ा से होकर सिवनी, नैनपुर, जबलपुर होते हुए लखनऊ चलना है. अब तक ट्रेन क्रमांक 15205 / 15206 लखनऊ- जबलपुर - लखनऊ के बीच चल रही है. अब इसे जबलपुर से छिंदवाड़ा तक बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है.

Narmadapuram: विध्यांचल एक्सप्रेस कहां तक चलेगी, यात्रा से पहले जान लें ट्रेन का रूट

दो राजधानियों से जुड़ जाएगा छिंदवाड़ा :अगर इस ट्रेन को चलाए जाने की स्वीकृति मिल जाती है तो छिंदवाड़ा दिल्ली समेत दो राजधानियों से सीधे जुड़ जाएगा. अब तक पातालकोट एक्सप्रेस के जरिए देश की राजधानी दिल्ली, प्रदेश की राजधानी भोपाल से जुड़ा है. इस ट्रेन के चलने से उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से सीधे छिंदवाड़ा जुड़ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details