मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निष्ठा ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम: प्रदेश में पहले स्थान पर रहा छिंदवाड़ा - Chhindwara News

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित निष्ठा ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिला मध्यप्रदेश में पहले स्थान पर रहा. इस योजना के तहत जिले के आठ हजार से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

Chhindwara ranks first in loyalty training program
निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम में छिंदवाड़ा पहले पायदान पर

By

Published : Oct 27, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Oct 27, 2020, 12:05 PM IST

छिन्दवाड़ा। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित निष्ठा ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में छिंदवाड़ा प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा. दीक्षा पोर्टल के अंतर्गत निष्ठा ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में पाठ्यक्रम पंजीयन और पूर्णता में बेहतर काम करने को लेकर छिंदवाड़ा को ये उपलब्धि हासिल हुई है. जिसके चलते राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त ने जिले की तारीफ की है, साथ ही नियमित रूप से प्रगति बनाए रखने की अपील भी की है.

इस संदर्भ में जिला शिक्षा केंद्र छिंदवाड़ा के डीपीसी सीजीएल साहू ने बताया कि, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन नियमित मॉनिटरिंग और जिले के शिक्षकों द्वारा किए गए सामूहिक प्रयासों की वजह से ये उपलब्धि हासिल हुई है . डीपीसी साहू ने बताया कि, इससे पाठ्यक्रम और समावेशी कला में पंजीयन में 72% की वृद्धि हुई है.

जिले के 8,731 शिक्षक समेत अन्य लोग ले रहे प्रशिक्षण

जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी जीएल साहू ने बताया कि, निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 8,731 शिक्षक, एपीसी, डाइट फैकल्टी, बीआरसीसी, बीएसी और जन शिक्षकों के लक्ष्य के तहत पहले पाठ्यक्रम के लिए 88 फ़ीसदी, द्वितीय पाठ्यक्रम के लिए 78 फ़ीसदी और तृतीय पाठ्यक्रम के लिए 82 फीसदी शिक्षक, एपीसी, बीआरसीसी बीएसी सहित जन शिक्षक ने भी नामांकन किया है.

क्या है निष्ठा ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम ?

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा केंद्र सरकार की संशोधित गाइडलाइन के अनुसार, कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी शिक्षकों का एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित माड्यूल पर निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जाे जनवरी तक चलेगा. इसके बाद नए प्रशिक्षण को लेकर दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे.

Last Updated : Oct 27, 2020, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details