छिन्दवाड़ा। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित निष्ठा ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में छिंदवाड़ा प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा. दीक्षा पोर्टल के अंतर्गत निष्ठा ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में पाठ्यक्रम पंजीयन और पूर्णता में बेहतर काम करने को लेकर छिंदवाड़ा को ये उपलब्धि हासिल हुई है. जिसके चलते राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त ने जिले की तारीफ की है, साथ ही नियमित रूप से प्रगति बनाए रखने की अपील भी की है.
इस संदर्भ में जिला शिक्षा केंद्र छिंदवाड़ा के डीपीसी सीजीएल साहू ने बताया कि, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन नियमित मॉनिटरिंग और जिले के शिक्षकों द्वारा किए गए सामूहिक प्रयासों की वजह से ये उपलब्धि हासिल हुई है . डीपीसी साहू ने बताया कि, इससे पाठ्यक्रम और समावेशी कला में पंजीयन में 72% की वृद्धि हुई है.
जिले के 8,731 शिक्षक समेत अन्य लोग ले रहे प्रशिक्षण