मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्मी से राहत पाने के लिए मंदिर में प्रार्थना, तो वहीं मस्जिद में भी दुआओं का दौर जारी - People prayed for rain in the mosque

गर्मी से राहत और अच्छी बारिश के लिए लोग मंदिर-मस्जिद में जाकर प्रार्थना और दुआएं कर रहे हैं.मंदिर में जहां हिंदुओं ने इंद्रदेव की आराधना की, तो वहीं मुस्लिमों ने खुदा से अच्छी बारिश के लिए दुआएं मांगी.

बारिश के लिए मस्जिद में मांगी दुआ

By

Published : Jun 15, 2019, 2:02 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 2:45 PM IST

छिंदवाड़ा। सूरज की तपन से झुलस रहे लोग अब मंदिर-मस्जिद में जाकर प्रार्थना और दुआएं कर रहे हैं. गर्मी से निजात पाने और अच्छी बारिश की कामना लिए मंदिर में जहां हिंदुओं ने इंद्रदेव की आराधना की, तो वहीं मुस्लिमों ने खुदा से अच्छी बारिश के लिए दुआएं मांगी.

बारिश के लिए मस्जिद में मांगी दुआ

गर्मी से राहत और अच्छी बारिश के लिए शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में हवन पूजन कर इंद्रदेव को मनाया गया. दरअसल लक्ष्मी नारायण मंदिर में 11 पंडितों ने संकल्प लिया है कि जब तक बारिश नहीं हो जाती, तब तक 12 घंटे तक लगातार जाप करके इंद्रदेव की आराधना करेंगे.

वहीं मस्जिद में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर अल्लाह से अच्छी बारिश और गर्मी से निजात पाने की दुआएं मांगी हैं. बता दें कि छिंदवाड़ा जिले के पड़ोसी जिलों में बारिश ने दस्तक दे दी है, लेकिन यहां अभी भी भीषण गर्मी झुलसा रही है, इसलिए हर कोई अपने-अपने भगवान से अच्छी बारिश की कामना कर रहा है.

Last Updated : Jun 15, 2019, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details