मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक का ट्रांसफर रुकवाने छात्रों ने खटखटाया कलेक्टर का दरवाजा - शिक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता

छिंदवाड़ा जिले के हड़ाई गांव के स्कूल में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता के प्रति बच्चों की गहरा जुड़ाव देखने को मिला. छात्रों अपने शिक्षक का तबादला रुकवाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया

By

Published : Sep 7, 2019, 9:57 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में एक शिक्षक के प्रति बच्चों की अनोखा लगाव देखने को मिला. हड़ाई गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे अपने शिक्षक का तबादला रुकवाने की गुहार लेकर कलेक्टर दफ्तर पहुंचे. बच्चों का कहना था कि उनके शिक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता बहुत अच्छा पढ़ाते हैं, लेकिन उनका तबादला कहीं और कर दिया गया है, जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है.

छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया

छात्रों ने बताया कि हड़ाई सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता का तबादला तामिया विकासखंड के धूसावानी स्कूल में कर दिया गया है. तबादले से नाराज छात्रों ने स्थानीय विधायक कमलेश शाह से गुहार लगाई थी, लेकिन कमलेश शाह ने बच्चों की बात नहीं सुनी और उल्टे शिक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता को षड्यंत्र रचने का दोषी मानकर निलंबित करवा दिया. शिक्षक के निलंबन होने के बाद अब छात्रों और ग्रामीणों ने कलेक्टर का दरवाजा खटखटाया है.

ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता के ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं वह बिल्कुल निराधार है. विभाग द्वारा बताया गया है कि शिक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता के कहने पर ही बच्चे विधायक से मिलने गए थे, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि वह किसी के कहने पर नहीं गए थे. बच्चों ने खुद ही विधायक से शिक्षक का तबादला रुकवाने की गुहार लगाई थी, शिक्षक के ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details