छिंदवाड़ा। शहडोल जिले में लगातार हो रही नवजात बच्चों की मौत के बाद मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवा सवालों के घेरे में आ गई है. बच्चों की मौत के मामले में छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के हालात भी ठीक नहीं है. पिछले 6 महीने के आंकड़ों की बात करें तो अक्टूबर 2020 तक जिला अस्पताल में 167 नवजातों ने ईलाज के दौरान दम तोड़ा है.
अप्रैल से अक्टूबर तक 167 नवजातों ने तोड़ा दम.
जिला अस्पताल की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2020 से अक्टूबर 2020 तक 988 शिशु SNCU एवं 278 बच्चे पीडियाट्रिक विभाग में भर्ती हुए थे.जिनमें से 144 बच्चों में SNCU में और पीडियाट्रिक में भर्ती बच्चों में 11 बच्चों की मौत हुई है. इस तरह कुल मिलाकर 167 बच्चों की मौत हुई है.
जिला स्तरीय स्वास्थ्य समीक्षा में आंकड़े आए सामने.
पिछले महीने कलेक्टर कार्यालय में हुई स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में खुद ही स्वास्थ्य विभाग ने ये आंकड़े जारी किए थे. डॉक्टर का कहना है कि बच्चों का कमजोर होना,समय से पहले जन्म या फिर गंभीर बीमारी से ग्रसित होने की वजह से मौत होती है.