छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा के सिंगोड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत खामीहीरा में तालाब में डूबने से एक 14 साल के लड़के की मौत हो गई. मृतक लगभग दो बजे के करीब गांव के समीप में स्थित तालाब में नहाने के लिए गया था, जहां नहाते-नहाते अचानक बच्चा अधिक गहराई में चला गया, जिससे लड़के की मौत हो गई.
तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा - छिंदवाड़ा न्यूज
छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा के ग्राम सिंगोड़ी चौकी के हीरा ग्राम में एक 14 साल के लड़के की तालाब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
मामले में सिंगोड़ी चौकी प्रभारी महेंद्र भगत ने बताया कि ग्राम खामीहीरा निवासी 14 साल का मोनू अपने घर से गाय चराने के लिए खेत गया हुआ था. जहां खेत के पास के तालाब में नहाते समय गहराई पर चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल अमरवाड़ा पहुंचा दिया.