छिंदवाड़ा। ईस्टर के दिन श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार 8 बम धमाकों में 207 लोगों की मौत हुई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं. इस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख व्यक्त किया है. वहीं इस मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है. सीएम कमलनाथ का कहना है कि पीएम मोदी हर एक मामले में राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं.
श्रीलंका में हुए धमाकों का भी राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं पीएम मोदी: कमलनाथ
श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के नाम पर वोट मांगने पर प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है. उनका कहना है कि पीएम मोदी हर बात का राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं.
बता दें कि राजस्थान के बाड़मेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बम धमाकों के बाद कहा कि अगर भारत से आतंकवाद का खात्मा करना है, तो जनता बीजेपी को फिर से केंद्र की सत्ता सौंपे. जिस पर सीएम कमलनाथ का कहना है कि अमेरिका, यूरोप और लंदन में भी कुछ होगा, तो पीएम मोदी फायदा उठाने से नहीं चूकेंगे, लेकिन मोदी जी को समझना चाहिए कि भारत की जनता मूर्ख नहीं है.
साथ ही श्रीलंका में हुए हमले में मारे गए लोगों के प्रति मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत दुखदाई घटना है. श्रीलंका सरकार को इसके कारणों का पता लगाने के लिए जांच करनी चाहिए, क्योंकि यह बहुत बड़ी घटना है.