छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा के चंदन गांव स्थित गौशाला पहुंचे. जहां उन्होंने गौशाला का निरीक्षण कर कहा कि ऐसी ही गौशालाएं पूरे प्रदेश में बनवाना चाहता हूं. सभी जगह गौशाला बनाने के कार्य चल रहे हैं.
छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ, गौशाला का किया निरीक्षण - chhindwara news
प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को जिले के चंदन गांव स्थित गौशाला पहुंचे. जहां उन्होंने गौशाला को मॉडल गौशाला बताते हुए प्रदेश में इसी तरह की गौशालाएं बनाने की बात कही.
सीएम कमलनाथ ने किया गौशाला का निरीक्षण
दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एक दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे थे. उन्होंने चंदन गांव की गौशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसी तरह की गौशालाएं पूरे प्रदेश में बनाई जाएगी, जिसके लिए प्रदेश के हर जिले में गौशाला का निर्माण कार्य जारी है. छिंदवाड़ा की गौशाला एक मॉडल गौशाला के रूप में बनाई गई है.