छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ एक दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने कई अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भूमि पूजन भी किया, उनके साथ गृहमंत्री बाला बच्चन, पीएचई मंत्रीसुखदेव पांसे, स्थानीय सांसद नकुलनाथ और मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ भी उपस्थित रहीं. कमलनाथ ने कहा कि अब इलाज कराने के लिए बाहर नहीं भटकना पड़ेगा और बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध होगी.
मिलेगी बेहतर सुविधा
छिंदवाड़ा को सीएम कमलनाथ की सौगात छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में 1200 बेड वाला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. जिससे छिंदवाड़ा के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पाएगी और उन्हें इलाज कराने के लिए बाहर नहीं भटकना पड़ेगा. इससे पहले बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए लोगों को छिंदवाड़ा से नागपुर जाना पड़ता था.
एम्स जैसी होगी सुविधा, छत पर बनेगा हेलीपैड
लगभग 1460 करोड़ की लागत से 42 एकड़ में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और कार्डियक सेंटर समेत तमाम भवनों का निर्माण व सुविधाओं से लैस अस्पताल होगा. वहीं इस अस्पताल में एम्स की तरह सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की जाएगी. हॉस्पिटल की छत पर हेलीपैड बनाया जाएगा, जिसमें एयर एंबुलेंस की सुविधा भी होगी. मरीजों के परिजनों को ठहरने के लिए धर्मशाला या गेस्ट हाउस भी बनेगा.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि उनका सपना था कि, छिंदवाड़ा को मेडिकल हब बनाया जाए, जहां स्वास्थ्य सुविधा बेहतर की जा सके, उन्होंने बताया कि जब मैं किसी को फोन करता था, बताता थी कि उनका परिजन नागपुर में भर्ती हैं तो मुझे काफी दुख होता था, लोगों को इलाज के लिए मजबूरन बाहर जाना पड़ता है. जिसके चलते सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है.