छिंदवाड़ा। शहर की बेटी और भारतीय पर्वतारोही भावना डेहरिया ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर दीपावली के दिन फतह हासिल कर भारत का तिरंगा लहराया. समुद्र तल से 5 हजार 895 मीटर यानी 19 हजार 341 फीट ऊंची उहुरू शिखर पर भारतीय पर्वतारोही भावना डेहरिया ने 27 अक्टूबर को शिखर पर दीपक रख कर ईको फ्रेंडली दीवाली मनाने का संदेश दिया. साथ ही पॉलीथिन का कम से कम उपयोग करने की अपील की.
भोपाल से फिजिकल एजुकेशन में एमपीइडी मास्टर्स की पढ़ाई करने वाली भावना डेहरिया ने अकेले ही यह चढ़ाई पूरी की. इस दौरान उनके साथ तंजानिया के गाइड थे. भावना ने यह ट्रैक 23 अक्टूबर को तंजानिया से शुरू किया और 26 अक्टूबर को रात 12 बजे आखिरी कैम्प किया. भावना ने फाइनल चढ़ाई शुरू कर 7 घंटे 43 मिनट में किलिमंजारो की सबसे ऊंची चोटी उहुरू शिखर पर सुबह (7:43) बजे समिट किया. बतौर भारतीय महिला इतने कम समय में यह चढ़ाई अपने आप में एक रिकॉर्ड है.