छिंदवाड़ा। जिले में आपराधिक घटनाओं को लेकर युवा कांग्रेस के लोगों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. युवक कांग्रेस का कहना है कि जबसे शिवराज सरकार आई है आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं रोज नई घटनाएं सामने आ रही हैं.
प्रदेश में अपराध के मामलों में हो रहा इजाफा, युवा कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर युवा कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को इन अपराधों पर अंकुश लगाने और कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा है.
छिंदवाड़ा न्यूज
छिंदवाड़ा में कलेक्ट्रेट परिसर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ये ज्ञापन सौंपा, उन्होंने मांग की है कि जो लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं इस पर अंकुश लगाया जाए. साथ ही उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'जब से शिवराज सरकार आई है तब से आपराधिक घटनाएं प्रदेश में बढ़ती जा रही हैं, वहीं छिंदवाड़ा के जमुनिया में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की है.