BJP ने किए गए झूठे वादे! पीने का पानी के लिए परेशान महिलाएं कलेक्टर के पास खाली मटका लेकर पहुंची - छिंदवाड़ा में पानी कू समस्या
छिंदवाड़ा में 3 महीने से पानी की दिक्कत से जूझ रहे लोग अब खाली मटका लेकर कलेक्टर के पास शिकायत करने पहुंचे, इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि अगर 7 दिनों में उनकी समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो वे कलेक्टर कार्यालय के सामने ही बैठकर धरना देंगे.
महिलाएं कलेक्टर के पास खाली मटका लेकर पहुंची
By
Published : Mar 15, 2023, 1:20 PM IST
छिंदवाड़ा।मोहखेड़ विकासखंड के डोडिया गांव में पिछले 3 महीने से नल जल योजना बंद होने से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है, जिसके चलते गांव की महिलाएं खाली मटके लेकर प्रदर्शन करने कलेक्टर कार्यालय पहुंची.
2 किमी दूर से ला रहे पीने का पानी:खाली मटके लेकर कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं ने बताया कि "पिछले 3 महीने से गांव की नल जल योजना बंद है. गांव का ट्यूबवेल और हैंडपंप खराब हो चुके हैं, जिसकी वजह से नल में पानी नहीं आ रहा है. कई बार इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को की गई, लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी. हालात अब यह है कि पीने के पानी के लिए महिलाओं और ग्रामीणों को 2 किलोमीटर दूर तक का सफर तय करना पड़ता है, तब जाकर कहीं पीने का पानी मिल पा रहा है."
समस्या नहीं सुलझी तो धरने पर बैठेंगे ग्रामीण: ग्रामीणों ने कहा है कि "गांव वाले काफी परेशान हो चुके हैं. फिलहाल कलेक्टर को इसकी शिकायत की गई है अगर 7 दिनों के भीतर गांव में नल जल की व्यवस्था नहीं की गई, तो मजबूरी में ग्रामीणों को कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठना होगा.
विकास यात्रा के दौरान किए गए झूठे वादे:ग्रामीणों ने बताया कि "भाजपा के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी विकास यात्रा के दौरान उनके गांव में आए थे तो हमने उन्हें गांव में पीने के पानी की समस्या से अवगत कराया गया था. अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने हमसे जल्द से जल्द नल जल व्यवस्था शुरू करने की बात कही थी, लेकिन शुरू अभी तक नहीं हुई."