छिंदवाड़ा।जिले से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी मायके चली गई. पति ने पत्नी के वियोग में ह्वाटसएप स्टेटस लगा रहा था. उसे मनाने की वजाय पत्नी को चिढ़ाने के लिए अपने ह्वाटसएप पर एक दिन लिख दिया. "ना जींस वाली ना साड़ी वाली जो मेरी बहन को पसंद आएगी वह बनेगी मेरी घर वाली" यह स्टेटस पढ़कर पत्नी ने पति और ससुराल पक्ष के सदस्यों के खिलाफ परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत कर दी. यहां सुनवाई के दौरान विवाहिता ने पति और ससुराल पक्ष के सदस्यों पर मारपीट सहित अन्य तरह से परेशान किए जाने के आरोप लगाए. हालांकि, इस मामले में दोनों पक्षों के बीच सुलह ना होने पर मामले को विचाराधीन रखा गया है.
पारिवारिक मामलों में सुलह:परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे एक मामले में विवाहिता ने आवेदन दिया कि, उसका पति उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करता है. और ससुराल पक्ष के सदस्यों द्वारा भी उसे लगातार प्रताडि़त किया जा रहा है. लगातार प्रताड़ित हो रही विवाहिता अपने मायके जाकर रहने लगी. इसको लेकर पत्नी को चिढ़ाने के लिए पति ने भी अपने मोबाईल में यह स्टेटस लगा दिया. पति का स्टेटस देखकर पत्नी आग बबूला हो गई और परामर्श केन्द्र पहुंच गई. यहां दोनों पक्षों को समझाइश दी गई, लेकिन मामला नहीं सुलझने से विचाराधीन रखा गया है.