छिंदवाड़ा।देश भर में 'सफेद सोना' यानी कपास उगने वाला किसान इन दिनों काफी परेशान हैं. किसानों ने बताया कि मौसम की मार के चलते कपास की फसल पर कीड़े लगाने और उचित दाम नहीं मिलने से चिंतित है. पांढुरना जिले के सौसर में बड़ी संख्या में किसान कपास की खेती करते हैं, अब परिवार का भरण पोषण करने को लेकर परेशान है आखिर करें तो क्या करें.
मौसम की मार, सफेद सोना उगने वाले किसान परेशान
पांढुरना जिले के सौसर तहसील में बड़ी संख्या में किसान कपास की खेती करते हैं और कपास बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण के संसाधन एकत्रित करते हैं. पर इस साल सफेद सोना उगने वाले किसानों की हालत काफी बुरी है. मौसम परिवर्तन होने के कारण किस पर मौसम का कर ऐसा टूटा कि उनके खेतों की खड़ी फसल में कीड़े लग गए. जिसके कारण उनकी काफी फैसले बर्बाद हो गई और जो फैसले बची है उनका भी उचित दाम नहीं मिल पा रहा. मौसम परिवर्तन के चलते कपास की फसल पर काफी प्रभाव पड़ा है.