छिंदवाड़ा। एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal Nath) ने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि, प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को संविधान के दायरे में रहकर काम करने के लिए पत्र लिखा है. कमलनाथ ने कहा कि, ऐसा ही पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को भी लिखना चाहिए. खाद के लिए किसान हाहाकार मचा रहा है लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं है.
किसान परेशान सरकार मदमस्त:कमलनाथ ने कहा कि, प्रदेश के सभी जिलों में खाद की किल्लत मची है. किसान खाद खरीदी केंद्रों में दो-दो दिन तक लाइन लगाने को मजबूर है, इसके बाद भी सरकार प्रदेश में खाद की पर्याप्त उपलब्धता की बात कर रही है. किसान सड़कों पर उतर रहे हैं और शिवराज सिंह चौहान फिर भी कह रहे हैं कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है.