छिंदवाड़ा। जिले में कई जगह किसान सब्जियों की खेती करते हैं. सब्जियों के उचित दाम नहीं मिल पाने के कारण सब्जियों की खेती करने से किसानों का मोहभंग हो रहा है. इतनी मेहनत करने के बावजूद भी मुनाफा तो छोड़िए की लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है. टमाटर की खेती करने वाले किसानों की इतनी खराब स्थिति है कि वर्तमान में टमाटर का मूल्य 1 रुपए प्रति किलो तक पहुंचने के कारण किसान खून के आंसू रोने को मजबूर हो गया है. किसानों ने खेतों से टमाटर तोड़कर खेत में ही फेंक रहे हैं नहीं तो जानवरों को खेत में छोड़ दिया जाता है.
CM से समर्थन मूल्य को लेकर लगा रहे गुहारः सब्जियों को लगाने वाले किसान अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं. वाह चाह रहे हैं कि जिस प्रकार गेहूं, चना, चावल अन्य चीजों का समर्थन मूल्य तय किया जाता है उसी प्रकार सब्जियों का भी एक निश्चित समर्थन मूल्य तय कर दिया जाए. जिससे किसान को नुकसान न उठाना पड़े.