मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा जनजाति विभाग की बड़ी लापरवाही, बिना बच्चों के आश्रम में पदस्थ हैं शिक्षक, मिल रहा वेतन - उज्जैन सड़क हादसा

छिंडवाड़ा में एक बालक आश्रम मौजूद है, जहां पर 5 शिक्षक तो मौजूद हैं, लेकिन बच्चों के नामोनिशान नहीं है. इसके बावजूद जनजाति विभाग शिक्षकों को वेतन दे रहा है.

teachers posted without student in chhindwara
छिंदवाड़ा में बिना छात्र तैनात शिक्षक

By

Published : Jan 23, 2023, 5:38 PM IST

छिंदवाड़ा में बिना छात्र तैनात शिक्षक

छिंदवाड़ा/उज्जैन।जिले की जनजातीय विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया है, जिसमें जिला मुख्यालय बस स्टैंड के पास स्थित अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम जो लगभग 5 सालों से बंद है वहां 5 शिक्षक और 1 अधीक्षक तो मौजूद हैं, लेकिन एक भी बच्चा नजर नहीं आता. शिक्षकों को वेतन लगातार मिल रहा है.

बालक आश्रम में नहीं मौजूद बच्चे: जनजातीय विभाग छिंदवाड़ा का ये कारनामा कई सालों से चला आ रहा है. यहां स्थित बालक आश्रम से कई सालों से बच्चों नदारद हैं, लेकिन यहां बच्चे नहीं रहते हुए भी 5 शिक्षक पदस्थ हैं. शिक्षक को फ्री का हर महीने विभाग से वेतन मिल रहा है. कई बालक आश्रम ऐसे हैं जहां पर एक भी शिक्षक पदस्थ नहीं हैं, ऐसे स्थानों पर शिक्षकों को नहीं भेजा जा रहा सिर्फ संविदा अतिथि के भरोसे काम चल रहा है. इस मुद्दे को लेकर जब सत्येंद्र सिंह मरकाम, सहायक आयुक्त से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि आपने मामला संज्ञान में लाया है. जल्द ही ऐसे लोगों को यहां से हटाकर वहीं बालक आश्रम में अटैच किया जाएगा जहां बच्चे मौजूद हैं. खाली बालक आश्रम से सारे शिक्षकों को अलग अलग जगहों पर भेजा जाएगा.

MP Accident News बैतूल में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 20 लोग घायल, उज्जैन में सड़क हादसे में युवक की मौत

सड़क हादसे में 1 की मौत:उज्जैन महिदपुर के पास गांव सेका खेड़ी में कमल निवासी मंगरोला अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल आया था. यहां पर वह अपने साले महेश और उसके दोस्त कुलदीप के साथ महिदपुर खिलौने लेने के लिए आ रहे थे. इसी दौरान पिकअप और बाइक के बीच टक्कर हो गई. इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें स्पीड से आ रही बाइक और सामने से आ रही पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई. बाइक सवार युवक पिकअप के सामने आने पर अपना संतुलन खो बैठे, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग हादसे में घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details