छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ 4 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा में हैं. इसी दौरान वह लगातार ग्रामीण इलाकों में आमसभा और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे हैं. शनिवार को सांसद नकुल नाथ ने एक सामाजिक कार्यक्रम में बताया था कि उनके पिता पूर्व सीएम कमलनाथ को भी आना था लेकिन उनके गले में दर्द और अधिक खांसी होने की वजह से वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए. इसके बाद रविवार को सांसद नकुलनाथ हर्रई में रोड शो करने पहुंचे थे वहां से लौटने के बाद रात में कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ ने एक कार्यक्रम में शिरकत की. इसी दौरान सांसद नकुल नाथ को चक्कर आ गए, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जबलपुर में प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में होना है शामिल:सोमवार को जबलपुर से कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा मध्य प्रदेश में चुनाव का शंखनाद करेंगी. इसके लिए पूर्व सीएम कमलनाथ, छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ को सोमवार कि सुबह 9:00 बजे जबलपुर पहुंचना है. लेकिन उसके पहले ही अचानक सांसद नकुल नाथ की तबीयत बिगड़ गई. हालांकि कमलनाथ गले में तकलीफ होने के बाद भी लगातार छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ ही ग्रामीण इलाकों में आमसभा को संबोधित कर रहे हैं.
छिंदवाड़ा में थे कमलनाथ, नकुलनाथ के कार्यक्रम:कमलनाथ 9 जून को दोपहर 1.30 बजे छिंदवाड़ा आगमन पहुंचे. आगमन उपरांत वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल हुए. 9 जून को ही सांसद नकुलनाथ नागपुर होते हुए सांय 5.40 बजे छिंदवाड़ा पहुंचे थे. दिनांक 10 जून को कमलनाथ व नकुलनाथ चौरई विधानसभा क्षेत्र के बिछुआ नगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के उपरांत नवेगांव ब्लॉक में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित हुए.