मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाय गर्मी! चुनावी दौरे में गर्मी का असर, कमलनाथ की तबीयत बिगड़ी, सांसद नकुल नाथ को लगी लू

चुनावी दौरे के दौरान अधिक गर्मी के के चलते पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद सांसद नकुल नाथ को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने बताया गया है कि अधिक गर्मी में घूमने की वजह से नकुल नाथ को लू लग गई है जिसकी वजह से डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

KamalNath health deteriorated
कमलनाथ की तबीयत बिगड़ी

By

Published : Jun 12, 2023, 6:39 AM IST

छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ 4 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा में हैं. इसी दौरान वह लगातार ग्रामीण इलाकों में आमसभा और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे हैं. शनिवार को सांसद नकुल नाथ ने एक सामाजिक कार्यक्रम में बताया था कि उनके पिता पूर्व सीएम कमलनाथ को भी आना था लेकिन उनके गले में दर्द और अधिक खांसी होने की वजह से वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए. इसके बाद रविवार को सांसद नकुलनाथ हर्रई में रोड शो करने पहुंचे थे वहां से लौटने के बाद रात में कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ ने एक कार्यक्रम में शिरकत की. इसी दौरान सांसद नकुल नाथ को चक्कर आ गए, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कार्यक्रम में शामिल हुए कमलनाथ

जबलपुर में प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में होना है शामिल:सोमवार को जबलपुर से कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा मध्य प्रदेश में चुनाव का शंखनाद करेंगी. इसके लिए पूर्व सीएम कमलनाथ, छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ को सोमवार कि सुबह 9:00 बजे जबलपुर पहुंचना है. लेकिन उसके पहले ही अचानक सांसद नकुल नाथ की तबीयत बिगड़ गई. हालांकि कमलनाथ गले में तकलीफ होने के बाद भी लगातार छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ ही ग्रामीण इलाकों में आमसभा को संबोधित कर रहे हैं.

छिंदवाड़ा में थे कमलनाथ, नकुलनाथ के कार्यक्रम:कमलनाथ 9 जून को दोपहर 1.30 बजे छिंदवाड़ा आगमन पहुंचे. आगमन उपरांत वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल हुए. 9 जून को ही सांसद नकुलनाथ नागपुर होते हुए सांय 5.40 बजे छिंदवाड़ा पहुंचे थे. दिनांक 10 जून को कमलनाथ व नकुलनाथ चौरई विधानसभा क्षेत्र के बिछुआ नगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के उपरांत नवेगांव ब्लॉक में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित हुए.

कार्यक्रम में शामिल हुए नकुल नाथ

Also Read:

नकुलनाथ ने जनसभा को किया सम्बोधित

भागवत कथा के कार्यक्रम में की शिरकत: छिंदवाड़ा आगमन के बाद नकुलनाथ दोपहर में खजरी में आयोजित पाल समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. दोपहर 2.30 बजे पिपरिया गुमानी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद 3.30 बजे छिंदवाड़ा विकासखण्ड के ग्राम कोटलबर्री में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. तत्पश्चात शाम को कोलाढ़ाना में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के कार्यक्रम में उपस्थित हुए. फिर कमलनाथ एवं नकुलनाथ ने स्थानीय मोती पैलेस में छिंदवाड़ा ग्रामीण नगर निगम की बैठक ली.

हर्रई में रोड शो:11 जून को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ जामई में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित हुए. कार्यक्रम बाद वे दोपहर 12.30 बजे मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम मैनीखापा में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल हुए नकुलनाथ ने हर्रई में रोड शो किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details