छिंदवाड़ा । रामनवमी की तैयारियों को लेकर छिंदवाड़ा को दुल्हन की तरह सजाया गया है. हर इलाके रंगीन रोशनी में जगमगा रहे हैं. नरसिंहपुर रोड में नरसिंहपुर मित्र मंडली द्वारा आकर्षक तीर कमान का भव्य स्वागत द्वार बनाया गया है, तो वही अयोध्या में विराजमान रामलला की झांकी तैयार की गई है. इसमें तीर कमान स्वचालित है.
छिंदवाड़ा: रामनवमी के लिए सजा शहर, अयोध्या की झांकी समेत तीर कमान के बने दिव्य द्वार
छिंदवाड़ा में रामनवमी की तैयारियां जोरों पर हैं. यहां नरसिंहपुर रोड में नरसिंहपुर मित्र मंडली द्वारा आकर्षक तीर कमान का भव्य स्वागत द्वार बनाया गया है (Chhindwara Ram Navami 2022 Preparations)
छिंदवाड़ा रामनवमी के लिए सजा शहर
2 सालों के कोरोना संक्रमण के बाद शहर में फिर से रामनवमी की धूम है. छिंदवाड़ा में अलग-अलग हिंदू संगठन राम नवमी को भव्य तरीके से मनाते हैं. मुख्य कार्यक्रम हिंदू उत्सव समिति के बैनर तले किया जाता है जिसमें पूरे शहर में वाहन रैली और रथयात्रा निकाली जाती है.(Chhindwara Ram Navami 2022 Preparations)
Last Updated : Apr 8, 2022, 9:59 AM IST