छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में टीकाकरण में छिंदवाड़ा सबसे फिसड्डी साबित हुआ है. मिशन इंद्रधनुष 2.0 और टीकाकरण अभियान में जिला बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया, जिसके बाद राज्य टीकाकरण अधिकारी के निर्देश पर CHMO ने जिला टीकाकरण अधिकारी को पद से हटाने के निर्देश दिए हैं. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एलएन साहू को जिला टीकाकरण अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है.
टीकाकरण अभियान में फिसड्डी साबित हुआ छिंदवाड़ा, जिला टीकाकरण अधिकारी को पद से हटाया
मिशन इंद्रधनुष 2.0 और टीकाकरण अभियान में छिंदवाड़ा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है, जिसके बाद CHMO ने जिला टीकाकरण अधिकारी को पद से हटाने के निर्देश दिए हैं.
मिशन संचालक छवि भारद्वाज ने जिले के कमजोर परफॉर्मेंस पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने टीकाकरण अभियान के निरीक्षण के लिए राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला को छिंदवाड़ा भेजा था. डॉ. संतोष शुक्ला ने छिंदवाड़ा जिले में कई जगह जाकर निरीक्षण किया, इस दौरान उन्हें कई जगह अनियमितता मिली. टीकाकरण अधिकारी द्वारा मिशन इंद्रधनुष 2.0 का संचालन, मॉनिटरिंग और भ्रमण कार्यक्रम सुचारू रूप से नहीं किया गया था. जिसके चलते टीकाकरण का प्रतिशत भी काफी कम रहा.
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला के निर्देश पर टीकाकरण अधिकारी डॉ. पुष्पारानी सिंह को उनके प्रभाव से मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है. उनके स्थान पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एल एन साहू को जिला टीकाकरण अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है.