छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में लॉकडाउन का पुलिस और प्रशासन सख्ती से पालन करा रहा है. जहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कई दुकानों पर कार्रवाई करते हुए दुकानें सील की गई, छिंदवाड़ा में लॉकडाउन के दौरान दुकानें खोली जा रही है, जिनकी लगातार अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी, जबकि प्रशासन की तरफ से व्यवस्था बनाई गई है कि दुकानदार होम डिलीवरी करेगा.
लॉकडाउन का असरः ग्राहक बन पहले खरीदा सामान, फिर दुकान किया सील
छिंदवाड़ा में लॉक डाउन के बावजूद दुकानें खोली जा रही है, जिस पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कई दुकानों को सील किया.
लॉकडाउन में खुली दुकानों को किया गया सील
उसके बावजूद दुकानदार नियम का उल्लंघन करते नजर आए, जिस पर अधिकारियों ने खुद खरीददार बनकर दुकान से सामान खरीदा, उसके बाद उनकी दुकानों को सील किया गया.