छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. शहर में पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रही है. इसके लिए पुलिस ने कमर कसी हुई है. लॉक डाउन 2.0 को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, आगामी 20 तारीख तक सख्ती से लॉक डाउन का पालन करने के आदेश आए हैं. कोरोना से खिलाफ जारी इस जंग में साथ देने के लिए उन्होंने जिले की जनता की आभार व्यक्त किया.
लॉकडाउन 2.0 के लिए छिंदवाड़ा पुलिस ने कसी कमर, कहा- सख्ती से कराएंगे पालन - Chhindwara SP
राज्य में कोरोना के मरीज तेजी से सामने आ रहे हैं. इस महामारी की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में छिंदवाड़ा पुलिस ने भी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कमर कस ली है.
छिंदवाड़ा में लॉकडाउन
हालांकि जिले में कोरोना के चार पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं और इसमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि, छिंदवाड़ा की जनता ने लॉकडाउन में पूर्ण सहयोग किया है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.