छिंदवाड़ा। कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों हुई लूट की वारदात का आज खुलासा कर दिया है. लूट की वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों ने 29 फरवरी की रात तंबाकू व्यापारी कांती भाई पटेल से रुपयों से भरी थैली लूटी थी और मौके से फरार हो गए थे.
नौकरी से निकालने का बदला लेने के लिए मालिक से लूटे 35 हजार, 5 आरोपी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा में तंबाकू व्यापारी से हुई लूट की वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने नौकरी से निकालने का बदला लेने के लिए अपने ही मालिक को निशाना बनाया और 35 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया था.
एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूंछतांछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी पहले व्यापारी की ही दुकान में काम करता था. नौकरी से निकालने के बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया.
29 फरवरी को वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब रात के वक्त तंबाकू व्यापारी कांती भाई पटेल दुकान से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान पाटनी टॉकीज के पास बदमाशों ने उससे 35 हजार रुपये छीन लिए थे. घटना के बाद से ही कोतवाली थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.