छिंदवाड़ा। कोर्ट परिसर में पेशी पर आए युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि, आरोपी युवक अपने घर में ही छिपा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, आरोपी अपने घर के किचन की आलमारी में छिपा हुआ था.
किचन की आलमारी में छिपा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट परिसर में हत्या मामले का है मास्टर माइंड - कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 2017 में पेशी पर आए युवक की कोर्ट परिसर में ही हत्या करवा दी थी.
कुख्यात अपराधी रिक्की खंडूजा कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है. रिक्की ने 2017 में छिंदवाड़ा कोर्ट परिसर में पेशी पर आए एक युवक की गोली मारकर हत्या करवा दी थी. वारदात का मास्टर माइंड होने के चलते पुलिस ने रिक्की पर मामला दर्ज किया था, जिसके बाद से ही आरोपी फरार था.
आरोपी के अपने घर आने की जानकारी लगते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्लान बनाया. पुलिस जब आरोपी को पकड़ने उसके घर पहुंची, तो रिक्की किचन की अलमारी में छिपा बैठा था. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.