मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर छोड़कर भी नहीं छूटा पीछा, एक साल बाद रेप का आरोपी कोच्ची से गिरफ्तार - साइबर सेल

नाबालिग का रेप करने के बाद फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने एक महीने बाद केरल के कोच्ची से गिरफ्तार किया है.

आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 24, 2019, 9:59 PM IST

छिंदवाड़ा। पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद से फरार चल रहे आरोपी को एक साल बाद गिरफ्तार किया है. छिंदवाड़ा पुलिस ने आरोपी को केरल के कोच्ची से गिरफ्तार किया है.


पुलिस के मुताबिक, आरोपी छिंदवाड़ा के हर्रई का निवासी है. जिसके खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म, अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. घटना के बाद से ही आरोपी केरल में फरारी काट रहा था. आरोपी कोच्ची में एक कैफे पर काम कर रहा था, साइबर सेल और मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस की एक टीम केरल जाकर उसे गिरफ्तार कर ली.

आरोपी गिरफ्तार


केरल साइबर सेल की सहायता से टीम ने कोच्ची इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक कैफे में काम कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की तो उसने सभी आरोपों को कबूल किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details