मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाली घड़े लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे ग्रामीण, पानी की समस्या हल करने की लगाई गुहार

छिंदवाड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिल्लेवानी में कई महीनों से पानी की समस्या बनी हुई है. इसी समस्या को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे और कलेक्टर से पानी की समस्या का हल निकालने की गुहार लगाई है.

chhindwara news
खाली घड़े लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे ग्रामीण

By

Published : Feb 14, 2023, 10:12 PM IST

खाली घड़े लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे ग्रामीण

छिंदवाड़ा। गर्मी का मौसम अभी शुरू भी नहीं हुआ है, पर अभी से ही गांवों में पानी की किल्लत होने लगी है. ग्रामीण पानी भरने के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगाने लगे हैं. इन लाइनों के नजारे हर तरफ देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत सिल्लेवानी सामने आया. जहां पानी के लिए कई किलोमीटर दूर चलकर जाना पड़ता है. पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण मंगलवार को खाली घड़े लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे और कलेक्टर से पानी की सप्लाई व समस्या का हल निकालने की गुहार लगाई है.

पानी के लिए हल्लाबोल, खाली कलश लेकर MLA के घर पहुंचीं महिलाएं, विधायक बोले- 2025 में मिलेगा पानी

नल जल योजना के अंतर्गत लगे नल में नहीं आया पानीः इस मामले में ग्रामीणों ने कहा कि वह पानी के लिए कई किलोमीटर दूर चले जाते हैं. इस कारण वह दिहाड़ी से वंचित रह जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना के अंतर्गत लगे नलों में पानी अभी तक नहीं आया है. ये नल शो-पीस बन कर रह गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले की पांडूना विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिल्लेवानी में नल जल योजना के अंतर्गत 6-8 महीने पहले नल लग गए थे, परंतु पानी नहीं आया, जिसके कारण उन्हें खेतों के निजी कुओं से पानी लाने के लिए कई किलोमीटर चलकर भटकना पड़ता है.

कई बार की शिकायतः ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को कई बार शिकायत की है, परंतु सभी आश्वासन देते हैं. इस समस्या को लेकर कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है. इसको लेकर आज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में डेरा डालकर कलेक्टर से पानी की समस्या को हल करने को लेकर गुहार लगाई है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर हम इतने किलोमीटर तक पानी भरने जाते हैं, तो मजदूरी पर नहीं जा पाते हैं.

Narmadapuram Vandalism: धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ करने वाला गिरफ्तार, झांसी का निवासी है मास्टर माइंड

ये कैसा विकासःमध्य प्रदेश सरकार की ओर से शासकीय योजनाओं की जानकारी और लाभ दिलाने के लिए विकास यात्रा सभी जिलों में निकाली जा रही है. वहीं, मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाके पानी की समस्या और आवास की समस्या से अभी भी ग्रामीण जूझ रहे हैं. ग्रामीण अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए दर बदर भटकने को मजबूर है. इससे सरकार की ओर से किए जा रहे विकास के दावे खोखले साबित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details