मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम रोजगार सहायक ने हड़ताल के 40वें दिन पर 40 यूनिट रक्तदान कर जताया अनोखा विरोध - Madhya Pradesh News

ग्राम रोजगार सहायकों ने 40 यूनिट रक्तदान कर अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक निर्णय नहीं किया गया है.

Chhindwara News
ग्राम रोजगार सहायक ने 40 यूनिट रक्तदान कर जताया अनोखा विरोध

By

Published : Apr 27, 2023, 10:44 PM IST

छिंदवाड़ा।जिले में ग्राम रोजगार सहायक अपनी नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पिछले 40 दिनों से जेल बगीचा मैदान में आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को ग्राम रोजगार सहायकों ने 40 यूनिट रक्तदान कर अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्राम रोजगार सहायकों का कहना है कि पिछले कई सालों से नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं. इस पर सरकार द्वारा लगातार उन्हें आश्वासन तो मिल रहा, लेकिन अभी तक निर्णय नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि पिछले 40 दिनों से जेल बगीचा मैदान में आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान न तो किसी जनप्रतिनिधि ने उनसे मुलाकात की और न ही प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी सुध ली.

40 यूनिट ब्लड का किया रक्तदानः ग्राम रोजगार सहायकों ने सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ और कई कार्यक्रम करने के बाद 40 दिन पूरे होने पर जिला अस्पताल पहुंचकर 40 ग्राम रोजगार सहायकों ने रक्तदान किया. ग्राम रोजगार सहायकों कहना है कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी सरकार की सभी योजनाओं को क्रियान्वयन के लिए पूरी लगन और मेहनत के साथ काम करते हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी मांगों पर सरकार विचार नहीं कर रही हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी के लिए अनूठे ढंग से रक्तदान कर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें :-

कई गांवों में ग्राम पंचायतों के काम पड़े हैं ठपःग्राम रोजगार सहायकों के हड़ताल पर जाने से कई गांवों की ग्राम पंचायतों के काम ठप पड़ गए है. दरअसल रोजगार सहायक ही प्रभारी ग्राम पंचायत सचिव के पद पर हैं. इस वजह से ग्राम पंचायत के तहत होने वाले कई काम रुक गए हैं. हड़ताल के चलते ग्राम पंचायतों के लोग अपने काम कराने के लिए परेशान हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details