छिंदवाड़ा।जिले में ग्राम रोजगार सहायक अपनी नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पिछले 40 दिनों से जेल बगीचा मैदान में आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को ग्राम रोजगार सहायकों ने 40 यूनिट रक्तदान कर अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्राम रोजगार सहायकों का कहना है कि पिछले कई सालों से नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं. इस पर सरकार द्वारा लगातार उन्हें आश्वासन तो मिल रहा, लेकिन अभी तक निर्णय नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि पिछले 40 दिनों से जेल बगीचा मैदान में आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान न तो किसी जनप्रतिनिधि ने उनसे मुलाकात की और न ही प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी सुध ली.
40 यूनिट ब्लड का किया रक्तदानः ग्राम रोजगार सहायकों ने सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ और कई कार्यक्रम करने के बाद 40 दिन पूरे होने पर जिला अस्पताल पहुंचकर 40 ग्राम रोजगार सहायकों ने रक्तदान किया. ग्राम रोजगार सहायकों कहना है कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी सरकार की सभी योजनाओं को क्रियान्वयन के लिए पूरी लगन और मेहनत के साथ काम करते हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी मांगों पर सरकार विचार नहीं कर रही हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी के लिए अनूठे ढंग से रक्तदान कर प्रदर्शन किया.