छिंदवाड़ा।बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के समापन अवसर पर केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी छिंदवाड़ा पहुंची. इस दौरान एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि शुरू से ही कांग्रेस ने सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की. उन्होंने राम भगवान के अस्तित्व पर ही सवाल उठाया था. जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी तो राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू आतंकवादी हैं. जब कांग्रेस की सत्ता थी तो किस तरीके से धर्म पर प्रहार हो, ऐसी राजनीतिक व्यवस्था भी हमने देखी.
कमलनाथ को दी नसीहत :केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि चुनाव से पहले धर्म के प्रति आस्था दिखाना और कथा करने से कुछ नहीं होगा. कमलनाथ को चुनौती देते कहा है कि अगर सनातन धर्म के प्रति सच्ची आस्था है तो गांधी परिवार को बोलें कि डीएमके का साथ छोड़ें. ईरानी ने कहा कि 5 दशकों से अमेठी में गांधी परिवार ने राज किया. लेकिन वहां की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया. जब से भाजपा वहां से चुनाव जीती है तो मोदी सरकार और उत्तरप्रदेश की योगी सरकार के जरिए अमेठी का विकास हुआ है.