मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रंग पंचमी पर महिलाओं ने बरसाए पत्थर, दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज - छिंदवाड़ा क्राइम न्यूज

रंग पंचमी पर वार्ड 9 के चक्की मोहल्ला परासिया में दो पक्षों में पथराव हुआ. इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Chhindwara two sides Stone pelting
रंग पंचमी पर महिलाओं ने बरसाए पत्थर

By

Published : Mar 12, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 10:52 PM IST

रंग पंचमी पर महिलाओं ने बरसाए पत्थर

छिंदवाड़ा। जिले में रंग पंचमी का पर्व मनाया गया. यहां एक ओर लोग रंग गुलाल खेल रहे थे तो वहीं दूसरी ओर पत्थरों की बारिश हो रही थी. शासकीय भूमि पर बने मकान और दुकान को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. ये मामला वार्ड 9 के चक्की मोहल्ला परासिया का है. यहां खुलेआम महिलाओं ने एक दूसरे के ऊपर ईंट, पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया. मामला इतने में ही शांत नहीं हुआ सड़क पर जमकर हंगामा होने लगा.

पुलिस ने शांत कराया मामला: जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को समझाइस दी. पुलिस की मानें तो परासिया के चक्की मोहल्ला में शासकीय भूमि पर बने आवास और दुकान को लेकर दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत हुई थी. दोनों पक्षों के ऊपर मामला दर्ज किया गया है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

दोषियों पर होगी कार्रवाई: इस मामले में परासिया थाना के टीआई केवल परतें ने बताया कि, रंग पंचमी पर रविवार के दिन दो पक्षों में मारपीट के साथ पथराव हुआ था. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 12, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details