मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP की सियासत में नहीं थम रही बयानबाजी, अब कांग्रेस उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने भगवान राम को लेकर BJP पर साथा निशाना

एमपी में चुनावी दौर जारी है. ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला बना हुआ है. ऐसे में अब कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने भगवान राम पर वोट मांगने का आरोप बीजेपी पर लगाया है. इस दौरान उन्होंने ईटीवी से खास बातचीत भी की.

MP Election 2023
भूपेंद्र गुप्ता, कांग्रेस, उपाध्यक्ष

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 7:20 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने साधा बीजेपी पर निशाना

छिंदवाड़ा।एमपी चुनाव में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने भाजपा पर जमकर निशाना साथा है. उन्होंने भाजपा पर भगवान राम के नाम पर वोट मांगने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि भाजपा चुनाव में वोट के लिए भगवान राम का सहारा ले रही है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की और बीजेपी की राजनीति को कटघरे में लिया है.

भूपेंद्र गुप्ता उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा पर कसा तंज:ईटीवी भारत से बोले बीजेपी वोट के लिए भगवान राम के नाम का सहारा लेने की कोशिश कर रही है. भगवान की आड़ में अपनी कालाबाजारी और पाप छुपाना चाहती है. भाजपा, भगवान राम कब तक उनके पापों की रक्षा करेंगे. भगवान राम सभी के देवता हैं. किसी के व्यक्तिगत नहीं. छिंदवाड़ा जिले के साथ भेदभाव को लेकर कई आरोप लगाए.

वोट के लिए बीजेपी ले रही सनातन धर्म का सहारा:प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने ईटीवी भारत से कहा कि वोट के लिए भाजपा भगवान राम के नाम का सहारा लेने की कोशिश कर रही है. उनकी आड़ में अपनी कालाबाजारी और पाप छुपाना चाहती है, लेकिन वह छुपाने वाले नहीं है. जनता को समझ में आ रहा है. भगवान राम कब तक उनके पापों की रक्षा करेंगे. भगवान राम सभी के देवता हैं. उनके लिए कोई अलग से व्यक्तिगत तो नहीं हो जाएंगे. सनातन धर्म पर सभी की आस्था है. हम सभी सनातन धर्म को मानते हैं. भगवान राम किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि सभी के हैं.

ये भी पढ़ें...

कमलनाथ का गढ़ होने के कारण हुआ भेदभाव:छिंदवाड़ा में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भूपेंद्र गुप्ता उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि लगातार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के द्वारा छिंदवाड़ा के साथ भेदभाव किया गया है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज सिम्स का बजट को कम कर दिया गया? तो वहीं विश्वविद्यालय के लिए जो राशि आवंटित की गई थी, वह भी कहां चली गई?

कृषि और हॉर्टिकल्चर महाविद्यालय का 150 150 करोड़ कहां गए?, फुटबॉल एकेडमी का क्या हुआ?, बेरोजगारी की फौज खड़ी हो गई है?, बहनों की शादी में नकली गहने दिए गए का आरोप लगाया?.

ABOUT THE AUTHOR

...view details