छिन्दवाड़ा। 1 साल पहले लापता हुई बेटी के परिवार ने पुलिस की कार्यप्रणाली से तंग आकर छिंदवाड़ा के शहीद स्मारक पर धरना दे दिया. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस द्वारा उस पर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. अभी तक लड़की की बरामदगी के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं.
बेटी मिली नहीं सीएम हेल्पलाइन वापस लेने का पुलिस बना रही दबाव
दरअसल सौंसर निवासी राजू चौधरी की 17 वर्षीय नाबालिग बेटी जून 2021 से घर से लापता है. पिता ने कई बार पुलिस में आवेदन दिए. भोपाल जाकर गृह मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से भी गुहार लगाई, लेकिन अभी तक पुलिस ने उसकी बेटी को ढूंढने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए हैं. तंग आकर पिता ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित का कहना है कि पुलिस द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत वापस करने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा है.
Chhindwara News बेटी की तलाश के लिए CM हेल्पलाइन में लगाई मदद की गुहार, पुलिस शिकायत वापस लेने बना रही दबाव - नाबालिग का पिता धरने पर बैठा
छिंदवाड़ा में एक साल पहले लापता हुई बेटी की शिकायत लेकर पहुंचे पिता पर पुलिस दबाव बना रही है. पुलिस द्वारा कार्रवाई ना करने पर पिता ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस पिता पर शिकायत वापस लेने दबाव बना रही है.Chhindwara News,Chhindwara minor missing
बेटी लापता
एसडीओपी बोले मिशन बनाकर बेटी को ढूंढ लेंगे
परेशान लड़की के पिता ने पत्नी और दो बच्चियों के साथ छिंदवाड़ा आकर शहीद स्मारक पर धरने में बैठ गया. वहीं इस मामले में सौंसर एसडीओपी एसपी सिंह का कहना है लगातार वे नाबालिग की तलाश में लगे हैं. अब पुलिस ने इस काम को मिशन बना लिया है और जल्द ही उसे ढूंढ निकालेंगे.Chhindwara News,Chhindwara minor missing