छिंदवाड़ा। छत्तीसगढ़ से सूटकेस में भरकर गांजा लेकर छिंदवाड़ा आ रहे भाई-बहन को इमलीखेड़ा में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से साढ़े 14 किलो गांजा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गांजा तस्करी के संबंध में सूचना मिली थी. इसी के तहत सीएसपी अमन मिश्रा, टीआई सुमेर सिंह जगेत के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. एएसआई रविंद्र पवार, प्रधान आरक्षक शिवकरण पांडे, साइबर एक्सपर्ट आदित्य रघुवंशी, महिला आरक्षक भावना व बेबी उईके ने इमलीखेड़ा चौराहे पर घेराबंदी कर संदेह के आधार पर प्रियंका नागेश सुरलाखापा और विकास नागवंशी बटकाखापा को पकड़ा. दोनों के पास रखे सूटकेस की जांच की गई तो 14 किलो 500 ग्राम गांजा निकला. पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है और मोबाइल भी जब्त कर लिया है
दो राज्यों की सुरक्षा को दे चुके थे चकमाः आरोपी दो राज्यों की पुलिस को चकमा दे चुके थे. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी प्रियंका नागेश अपने मौसेरे भाई विकास के साथ छत्तीसगढ़ गई थी. यहां से गांजा लेकर ट्रेन से नागपुर आई, फिर बस से इमलीखेड़ा चौराहे पर उतर गए थे. गांजा लेकर बैतूल या जबलपुर जाने की फिराक में थे. सूत्रों की माने तो गांजा तस्करी का पूरा नेटवर्क जबलपुर से संचालित हो रहा है. इसमें युवतियों का इस्तेमाल गांजा सप्लाई के लिए किया जा रहा है. कोतवाली पुलिस जब्त किए गए मोबाइल फोन के जरिए इस नेटवर्क की कड़ी खोलने में जुटी है.