छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज में 2020-21 सत्र के पैरामेडिकल नर्सिंग के छात्रों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के विरोध में छात्रों की ओर से कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार हंगामा किया गया. उन्होंने कहा कि लगातार कई बार ज्ञापन भी दिया है लेकिन न मेडिकल कॉलेज के डीन कोई कार्रवाई कर रहे हैं न ही प्रशासन. छात्राओं ने कहा कि जहां मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को लाकर लोगों को बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है तो वहीं उनके भविष्य के साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है.
परिजन ने जैसे तैसे जुटाए थे फीस के पैसेः छात्रों ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जैसे-तैसे उनके परिजनों ने उनके भविष्य को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में रुपये जमा कराए थे कि उनके बच्चे भविष्य में कुछ अच्छा बनकर उनका नाम रोशन करें. परंतु मेडिकल प्रबंधन की लापरवाही का आरोप लगाते हुए छात्रों ने कहा कि 3 साल उनके जीवन के महत्वपूर्ण समय खराब कर दिया गया है.