छिन्दवाड़ा। "बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ तो ठीक है, लेकिन बेटी स्कूल जाए तो कैसे जाए ", ये कहना है नरसिंहपुर के घूरपुर की रहने वाली बेटियों का, जिनका सपना है कि वे भी पढ़ लिखकर कुछ कर सकें, लेकिन गांव की सीतारेवा नदी पुल नहीं होने से कमर तक पानी घुसकर नदी पार कर स्कूल पहुंचती है. उन्हें पढ़ाई के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालना पड़ता है.
सीतारेवा नदी पर नहीं बना पुल: नरसिंहपुर के गाडरवारा शहर से लगा ग्राम घूरपुर की सीतारेवा नदी में आजादी के बाद से नदी में पुल नहीं बना, जिसकी वजह से गांव में रहने वाले लोग और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे-बच्चियां अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं. इसके अलावा कई दफा नदी में बह जाने से गांव के कई लोगों की जान भी जा चुकी है. उसके बाद प्रदेश में कई सरकारें आईं और गई, लेकिन किसी ने नदी पर पुल नही बनाया. ग्रामीण कई बार इसकी गुहार जिम्मेदार अधिकारियों से भी लगा चुके हैं.