छिंदवाड़ा।जिले के बटकाखापा मंडल के खिरकीघाट बूथ के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया को मध्य प्रदेश सरकार ने भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया है. बीजेपी ने कहा है कि यह भाजपा में ही संभव है कि एक बूथ अध्यक्ष भी इस पद तक जा सकता है.
उर्मिला भारती के बाद दिनेश अंगारिया बने अध्यक्षःभारिया जनजाति के उत्थान के उद्देश्य मध्य प्रदेश सरकार ने भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण का गठन किया था. इसमें उर्मिला भारती को अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन उर्मिला भारती को अध्यक्ष बनाने के बाद से ही जाति को लेकर विवाद चल रहा था. फिर भी उनका कार्यकाल पूरा हुआ था. अब एक बार फिर अमरवाड़ा विधानसभा के दिनेश अंगारिया को मध्य प्रदेश सरकार ने अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस मामले में बीजेपी का कहना है कि एक बूथ अध्यक्ष को भारिया जनजाति प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है. दिनेश अंगारिया खिरकी घाट बूथ 51 के अध्यक्ष हैं. ये बीजेपी में ही संभव है, क्योंकि कांग्रेस में तो सिर्फ एक ही परिवार की सत्ता चलती है. छिन्दवाड़ा में कमलनाथ का परिवार है तो देश में गांधी परिवार.