छिंदवाड़ा।जिले के पांढुर्णा में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. दरअसल पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की कपलिंग टूट गई. इस वजह से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन यात्रियों में काफी दहशत देखी जा रही थी. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेलवे प्रशासन की टीम ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पा लिया.
ट्रेन से अलग हो गए 4 डिब्बे
सोमवार सुबह पांढुर्णा से GT एक्सप्रेस ट्रेन नागपुर के लिए रवाना हुई थी. जैसे ही ट्रेन नरखेड़ के पास पहुंची, तो अचानक खंबा नम्बर 960/12 के पास चलती ट्रेन की कपलिंग टूट गई. जिससे ट्रेन के पीछे के 4 डिब्बे ट्रेन के पीछे छूट गए. यही नहीं इन 4 डब्बों को छोड़कर ही GT एक्सप्रेस ट्रेन करीब 300 से 400 मीटर आगे बढ़ गई. इस दौरान ट्रेन में बैठे सभी यात्री घबरा गए, और अफरातफरी शुरू हो गई.