मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रेन दो हिस्सों में बंटी, अचानक कपलिंग टूटने से हुआ हादसा, 1 घंटे की मशक्कत के बाद दोबारा जोड़े गए 4 डिब्बे - चलती ट्रेन की कपलिंग टूटी

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में चलती GT एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग टूट गई. इस दौरान हादसे में ट्रेन दो हिस्से में बंट गई. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को जोड़कर आगे रवाना किया.

तेज रफ्तार ट्रेन दो हिस्सों में बंटी
तेज रफ्तार ट्रेन दो हिस्सों में बंटी

By

Published : Aug 23, 2021, 3:40 PM IST

छिंदवाड़ा।जिले के पांढुर्णा में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. दरअसल पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की कपलिंग टूट गई. इस वजह से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन यात्रियों में काफी दहशत देखी जा रही थी. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेलवे प्रशासन की टीम ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पा लिया.

तेज रफ्तार ट्रेन दो हिस्सों में बंटी

ट्रेन से अलग हो गए 4 डिब्बे

सोमवार सुबह पांढुर्णा से GT एक्सप्रेस ट्रेन नागपुर के लिए रवाना हुई थी. जैसे ही ट्रेन नरखेड़ के पास पहुंची, तो अचानक खंबा नम्बर 960/12 के पास चलती ट्रेन की कपलिंग टूट गई. जिससे ट्रेन के पीछे के 4 डिब्बे ट्रेन के पीछे छूट गए. यही नहीं इन 4 डब्बों को छोड़कर ही GT एक्सप्रेस ट्रेन करीब 300 से 400 मीटर आगे बढ़ गई. इस दौरान ट्रेन में बैठे सभी यात्री घबरा गए, और अफरातफरी शुरू हो गई.

बिजली विभाग के कार्टून पर मचा बवाल, मंत्री ने कहा- भगवान चित्रगुप्त का उपहास बर्दाश्त नहीं

1 घंटे की मशक्कत के बाद जोड़े डिब्बे

हादसे की जानकारी जैसे ही रेलवे अधिकारियों को लगी, तो फौरन नागपुर और आमला के तकनीकी विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद करीब एक घंटे तक दूसरी कपलिंग जोड़ने का काम जारी रहा. हालांकि, इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन चलती ट्रेन की कपलिंग टूटने की वजह एक बड़ा हादसा भी हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details