छिंदवाड़ा। नेशनल हाईवे-547 में देवी गांव के पास उफनते नाले में सांसद नकुलनाथ के काफिले की एक कार फंस गई. पानी के बीचो-बीच अचानक कार बंद हो गई, जिसे बाद में ट्रेक्टर की मदद से बाहर निकाला गया. कार में अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य गुरुचरण बैठे हुए थे, जो सांसद नकुलनाथ को छोड़ने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे.
दरअसल, सांसद नकुल नाथ 3 दिन के प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे थे. अपना दौरा पूरा करने के बाद वह वापस दिल्ली जा रहे थे. इस बीच छिंदवाड़ा से नागपुर एयरपोर्ट जाते वक्त जोरदार बारिश होने लगी. नेशनल हाईवे-547 में देवी गांव के पास नाले के ऊपर बना पुल पूरी तरह डूब गया था. जिसके बाद नकुलनाथ ने काफिले ने बायपास का रास्ता चुन लिया. लेकिन राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य गुरु चरण खरे ने जोखिम लेकर नाला पार करने की कोशिश की, जिस दौरान बीच पुल पर ही उनकी गाड़ी बंद हो गई.
सालों से हैं ग्रामीण परेशान