मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उफनते नाले में फंसी सांसद नकुलनाथ के काफिले की गाड़ी, सालों से पुल बनाने की मांग कर रहे थे ग्रामीण, अब जाकर हुआ परेशानी का एहसास - नेशनल हाईवे

छिंदवाड़ा के देवी गांव के पास सांसद नकुलनाथ के काफिले की एक गाड़ी उफनते नाले के ऊपर फंस गई. कार में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे बैठे हुए थे.

car of MP Nakul Nath convoy got stuck
उफनते नाले में फंसी नेताजी की गाड़ी

By

Published : Jul 21, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 9:13 PM IST

छिंदवाड़ा। नेशनल हाईवे-547 में देवी गांव के पास उफनते नाले में सांसद नकुलनाथ के काफिले की एक कार फंस गई. पानी के बीचो-बीच अचानक कार बंद हो गई, जिसे बाद में ट्रेक्टर की मदद से बाहर निकाला गया. कार में अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य गुरुचरण बैठे हुए थे, जो सांसद नकुलनाथ को छोड़ने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे.

उफनते नाले में फंसी नेताजी की गाड़ी

दरअसल, सांसद नकुल नाथ 3 दिन के प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे थे. अपना दौरा पूरा करने के बाद वह वापस दिल्ली जा रहे थे. इस बीच छिंदवाड़ा से नागपुर एयरपोर्ट जाते वक्त जोरदार बारिश होने लगी. नेशनल हाईवे-547 में देवी गांव के पास नाले के ऊपर बना पुल पूरी तरह डूब गया था. जिसके बाद नकुलनाथ ने काफिले ने बायपास का रास्ता चुन लिया. लेकिन राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य गुरु चरण खरे ने जोखिम लेकर नाला पार करने की कोशिश की, जिस दौरान बीच पुल पर ही उनकी गाड़ी बंद हो गई.

सालों से हैं ग्रामीण परेशान

बताया जा रहा है कि देवी गांव और रामा कोना के बीच कई दिनों से सड़क निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है. स्थानीय लोग सालों से प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. कई बार सांसद नकुलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन भी सौंपा गया, लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. यही अनदेखी की वजह से ही खुद सांसद के काफिले की गाड़ी ही इस नाले में फंस गई.

डिंडौरी में तेज बारिश के चलते भरभरा कर गिरा कच्चा मकान,एक युवक हुआ घायल

नेशनल हाईवे-547 में इस पुल का निर्माण कमलनाथ के सड़क परिवहन मंत्री रहते हुए किया गया था. लेकिन एक साल में ही पुल ढह गया. साल 2014 के बाद से आज तक पुल का काम अधूरा पड़ा है. जिसके कारण हल्की बारिश में ही पानी पुल के ऊपर से बहने लगता है.

Last Updated : Jul 21, 2021, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details