छिंदवाड़ा।साल 2012 में पूर्व सीएम और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की सबसे ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा बनवाई. इसकी ऊंचाई 101 फीट है. इसका निर्माण छिंदवाड़ा से नागपुर के रास्ते के सिमरिया गांव में कराया गया. इसे सिद्धेश्वर धाम का नाम दिया गया. इसके बाद अब भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू और उनका परिवार छिंदवाड़ा से जबलपुर के रास्ते के सिहोरा गांव में प्रदेश की सबसे ऊंची भगवान शंकर जी की प्रतिमा का निर्माण करवा रहा है.
दीपावली तक काम होगा पूरा :भोलेनाथ की प्रतिमा ने अंतिम रूप ले लिया है, जिसका काम दीपावली तक पूरा हो जाएगा. मंदिर का निर्माण श्री यंत्र की तर्ज पर किया जा रहा है. इस मंदिर की आधारशिला आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रखी थी. अभी तक मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची शंकर जी की प्रतिमा जबलपुर की कचनार सिटी में विराजित है, लेकिन अब छिंदवाड़ा के सिहोरा गांव में ध्यानमुद्रा विराजित भगवान शंकर की प्रतिमा 81 फीट की होगी. जो मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. इस परिसर का नाम रामेश्वरम धाम रखा गया है.