छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में शुक्रवार को आदिवासी स्वाभिमान यात्रा पहुंची. यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के बारे में पत्रकारो से वार्ता की गई. आदिवासी स्वाभिमान यात्रा को लेकर भाजपा और मध्य प्रदेश सरकार को जमकर घेरा गया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार बढ़े हैं और सरकार इस ओर किसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही.
भाजपा सरकार में आदिवासियों पर अत्याचारः मध्य प्रदेश सरकार को घेरते हुए मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार मध्य प्रदेश में है, तब से लगातार आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में MP नंबर वन पर है.