छिंदवाड़ा। प्रभारी मंत्री कमल पटेल के पांढुरना में कमलनाथ व उनके खानदान को अनाथ कर देगे वाले बयान पर सांसद नकुलनाथ ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ''भाजपाई मंत्री शायद यह भूल गये हैं कि छिंदवाड़ा जिले के हर परिवार का हर सदस्य कमलनाथ के खानदान का हिस्सा है और खानदान को अनाथ कर देने की यह धमकी दर्शाती है कि प्रभारी मंत्री होकर भी कमल पटेल छिंदवाड़ा का अहित चाहते हैं और जिले को बर्बाद करना इनका उद्देश्य है.''
कमलनाथ का गढ़ नहीं घर है छिंदवाड़ा:नकुलनाथ ने कहा कि ''भाजपा ने अब तक गृहमंत्री अमित शाह, पंचायत राजमंत्री गिरिराज सिंह, डेयरी पशुपालन मंत्री डॉ. एल. मुरूगन, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल, कृषिमंत्री कमल पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और हिसार की सांसद सुनीता दुग्गल को छिंदवाड़ा भेजा है और अभी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते और सीएम शिवराज आने वाले हैं. इन सभी का मानना है कि छिंदवाड़ा जिला कमलनाथ का गढ़ है. एक साजिश के तहत ये भाजपा के प्रचार के नाम पर दुष्प्रचार कर छिंदवाड़ा के राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक माहौल को गंदा कर चुके हैं, परन्तु इनको बता दूं की छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ नहीं बल्कि कमलनाथ का घर है.''
2 हजार गांव मे है कमलनाथ का परिवार:नकुलनाथ ने कहा''छिंदवाड़ा जिले के दो हजार गांवों के लाखों रहवासियों के दिल में रहने वाले कमलनाथ ने अपने खानदान के साथ एक नया छिंदवाड़ा बनाया है. वह स्वयं सार्वजनिक मंचों से कहते हैं कि नेता वोट लेकर लोकसभा-विधानसभा में जाते हैं परन्तु मैं अपने जिले की जनता द्वारा दिये गये प्यार, विश्वास और शक्ति को लेकर जाता हूं, और कमलनाथ की सतत विजय की यही वजह है. इसी वजह से छिंदवाड़ा भेजे जाने वाले भाजपा के फर्जी नेताओं के मन में यह डर बैठा हुआ है कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है.''