छिंदवाड़ा।आमतौर पर जब अगर कहीं जहरीले सांप दिख जाएं तो लोग उनकी जान लेने पर उतारू हो जाते हैं. लेकिन छिंदवाड़ा के अहिंसा प्रेमियों ने जान लेने वाली खतरनाक नागिन को नया जीवनदान दिया है. पशु चिकित्सालय के डॉक्टर अंकित मेश्राम ने 1 घंटे तक घायल नागिन का 16 टांके लगाकर सफल ऑपरेशन किया. दरअसल, वो लोहे के गेट में फंस जाने की वजह से घायल हो गई थी.
नागिन को मिला नया जीवन:सिवनी रोड पर स्थित एक लॉन में नागिन के निकलने की सूचना मिलते ही अहिंसा प्रेमियों की टीम तुरंत वहां पहुंची और उसका कुशलता पूर्वक रेस्क्यू किया. इसके बाद पता चला कि वह लोहे के गेट में फंस कर बुरी तरह घायल हो गई थी. इसे लेकर सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपकराज जैन, सर्प मित्र हेमंत गोदरे, राहुल रहांगडाले एवं गौसेवक राम पवार वेटनरी सर्जन डॉ. अंकित मेश्राम के पास पहुंचे. यहां डॉ. मेश्राम ने सभी सहयोगियों के साथ एक घंटे की कड़ी महेनत कर सफलता पूर्वक नागिन का ऑपरेशन किया और उसे जीवन दान दिया.