छिंदवाड़ा। नगर निगम छिंदवाड़ा ने 2018 में इमलीखेड़ा में पीएम हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत 78 मकानों 31 लाख और 32 लाख रुपए की कीमत में हितग्राहियों को देना था, जिसके लिए हितग्राहियों ने 80 से 90 फीसदी रकम भी चुकता कर दी है. लेकिन मकान का काम अधूरा है. वहीं इस मामले में नगर निगम के महापौर विक्रम आहके ने बताया कि, "पिछली भाजपा के नगर निगम सरकार के द्वारा हितग्राहियों से पैसे लिए गए, लेकिन ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए बिना काम किए ही पैसे निकाल लिए गए और परेशान हितग्राही हो रहे हैं. जल्द ही हितग्राहियों को उनके मकान मिल जाए, इसके लिए बीच का रास्ता निकाला जाएगा. इससे हितग्राहियों को जल्द से जल्द मकान दिए जा सकेंगे."(Pradhan Mantri Awas Yojan In MP)
बैंक कर्ज चुकाने के बाद भी किराए के मकान में रह रहे हितग्राही:लोगों ने खुद का मकान बनने का सपना देख कर बैंक से कर्ज लिया था, बैंक का कर्ज शुरू हो गया है. हर महीने हितग्राही बैंक को ब्याज चुका रहा है, इसके साथ ही किराए के मकान में भी रहने को मजबूर हैं. कई ऐसे हितग्राही हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने लगी है.(PM Awas Scam)