छिंदवाड़ा। सरकारी स्कूल, हॉस्टल और आंगनबाड़ियों में पढ़ने वाले बच्चों को अब फ्री में पानी मिलेगा. निगम के दायरे में आने वाले सरकारी संस्थानों को लेकर ये नया मसौदा तैयार किया गया है, जिसकी शुरूआत आंगनबाड़ियों से की जा रही है. शासन द्वारा सरकारी स्कूलों में जारी मशक्कत के बीच ही ये आदेश निगम सभापति द्वारा जारी किए गए हैं.
169 आंगनबाड़ियों में नि:शुल्क जलसप्लाई करने का निर्णय लिया गया:सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी और हॉस्टलों में आज भी नल कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. कही बिल भुगतान की झंझट, तो कहीं पर नल कनेक्शन में आ रही दिक्कतों के चलते आज तक व्यवस्था नहीं बनी है, जिसका हर्जाना इन सरकारी संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. शुक्रवार को नगर निगम के जलप्रदाय विभाग द्वारा नई कार्ययोजना तैयार करते हुए नगर निगम क्षेत्र में आने वाली 169 आंगनबाड़ियों में निशुल्क जलसप्लाई करने का निर्णय लिया गया. ऐसा ही शहर के सरकारी हॉस्टल और स्कूलों में भी किया जाएगा. पहले फेज में आंगनबाड़ियों में निःशुल्क जल सप्लाई शुरू की जा रही है. नगर निगम के जल प्रदाय विभाग के प्रमोद शर्मा ने बताया कि स्कूल, आंगनबाड़ी और हॉस्टल में निगम द्वारा निःशुल्क पानी दिया जाएगा. पहले शहर की 169 आंगनबाड़ियों में निःशुल्क पानी की सप्लाई शुरू की जा रही है.