छिंदवाड़ा। नगर-निगम शहर को स्वच्छ और साफ बनाने के लिए कई मुहिम चला रहा है. इसी के तहत दुकानों में बिकने वाली पॉलिथिन जप्त की जा रही है. लेकिन नगर निगन द्वारा खुद पॉलिथीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. एक तरफ जहां निगम शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाता है और कई कार्यक्रम चलाता हैं, वही नगर पालिका निगम के खाद बिक्री केंद्र में खुद पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा है.
छिंदवाड़ा नगर-निगम कर रहा पॉलिथिन इस्तेमाल, लेकिन शहर में चला रहा पॉलिथिन मुक्त अभियान - mp news
प्रदेश को पॉलिथिन मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. छिंदवाड़ा नगर-निगम भी शहर को पॉलिथिन मुक्त करने के लिए अभियान चला रहा है. लेकिन छिंदवाड़ा नगर-निगम में ही पॉलिथिन का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि नगर-निगम छिंदवाड़ा का यह अभियान कितना सफल होगा
छिंदवाड़ा नगर पालिका निगम द्वारा घरों से गीला कचरा इकट्ठा कर उससे खाद बनाई जाती है. यह एक अच्छी पहल है. लेकिन जब खाद बनकर तैयार हो जाती है तो उस खाद को पॉलिथीन में भरकर बेचा जाता है. जिससे से साबित होता है कि पॉलिथीन मुक्त छिंदवाड़ा का नारा नगर निगम ने सिर्फ लोगों के लिए दिया है, खुद इस पर अमल नहीं करता है.
मामले में सहायक आयुक्त आरके बाथम ने कहा कि कुछ समय पहले पॉलिथीन का उपयोग किया गया था, पर अब पूर्णता पॉलीथिन बंद कर दी गई है. कागज के बैग का ऑर्डर दे दिया गया है, उसी में पैक कर खाद दिया जाएगा. नगर निगम के अधिकारी इस बात से मुकर रहे है कि खाद बिक्री केंद्रों पर पॉलिथिन का उपयोग किया जाता है. लेकिन सच्चाई यह है कि अधिकारी के इस दावे के बाद भी बिक्री केंद्रों पर पॉलिथिन का इस्तेमाल किया जाता है.