छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में नगर निगम ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत हितग्राहियों को नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि हितग्राही 3 लाख 50 हजार रुपए जल्द जमा कराएं. साथ ही चेताया गया है कि शर्त के अनुसार हितग्राही आवास का निर्माण कराएं नहीं तो रिकवरी की कार्रवाई शुरू की जाएगी. नोटिस मिलने के बाद से हितग्राहियों में हड़कंप मच गया है.
नगर निगम पहले ही कर चुका है एग्रीमेंट
छिंदवाड़ा जिले के इमलीखेड़ा में 3 साल पहले नगर निगम ने 78 मकानों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हाउसिंग प्रोजेक्ट स्वीकृत किया था. नगर निगम 31 लाख रुपए में हितग्राहियों को मकान बेचकर एग्रीमेंट कर चुका है. इसी एग्रीमेंट के आधार पर बैंक से 90 फ़ीसदी ग्राहकों ने लोन भी लिया है जिसकी किस्त ग्राहक पिछले एक साल से चुका रहे हैं. नोटिस में आवंटन शर्तों का हवाला देते हुए लिखा गया है कि निर्माण एरिया का क्षेत्रफल बढ़ाया गया है, इस वजह से राशि बढ़ाई गई है. जबकि आवंटन की शर्तों में इस प्रकार का कोई प्रावधान नहीं है.
Corona Third Wave सरकार की तैयारियों में आई तेजी लगभग 24 हजार बेड तैयार, ऑक्सीजन प्लांट्स भी चालू